Published for vinod kushwah http://chayanseva.blogspot.in/
जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा जिला शाजापुर की एकीकृत बाल विकास परियोजना शाजापुर, कालापीपल, पौलायकला, बेरछा, मो. बडोदिया, शुजालपुर में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित पदों हेतु म.प्र. शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल के ज्ञाप क्र./एफ 3-2/06/50-2, भोपाल दिनांक 10.07.2007 एवं समसंख्यक ज्ञाप दिनांक 23.07.2009 के अनुसार संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की स्थिति निम्नानुसार है :-
आयु हेतु आवश्यक अर्हतायें :-
उक्त पदों पर शासन के उक्त निर्देशों के अनुसार ही नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जावेगी। उक्त पदों हेतु कलेण्डर वर्ष 1 जनवरी 2015 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदिका को जिस ग्राम/वार्ड में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद रिक्त हैं, वहां की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता : कार्यकर्ता पद हेतु हायर सेकेण्डरी (10+2) की 12वीं बोर्ड अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आंगनवाड़ी सहायिका एवं उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना : उक्त आवेदन आमंत्रण की सूचना जिला शाजापुर में स्थित कार्यालय कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा जिला-शाजापुर/संबंधित तहसील कार्यालयों/जनपद पंचायत कार्यालयों/एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं/नगरीय निकाय कार्यालयों/संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सत्यापित सहपत्रों के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 10 अगस्त 2015तक जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक सहपत्र आवेदन पत्र के संलग्न जमा करना अनिवार्य होगा, बाद में मान्य नहीं किये जावेंगे। विस्तृत जानकारी, मानदेय शर्तें, आवेदन पत्र, अन्य अर्हतायें संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यालयों में देखी जा सकती है।
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा जिला-शाजापुर
क्रमांक/आयसीडीएस/2015/1025-26 शाजापुर, दिनांक 22 जुलाई, 2015
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं/उप आंगनवाड़ी के पदों हेतु
आवेदन पत्र आमंत्रित करने संबंधी विज्ञप्ति
जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा जिला शाजापुर की एकीकृत बाल विकास परियोजना शाजापुर, कालापीपल, पौलायकला, बेरछा, मो. बडोदिया, शुजालपुर में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित पदों हेतु म.प्र. शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल के ज्ञाप क्र./एफ 3-2/06/50-2, भोपाल दिनांक 10.07.2007 एवं समसंख्यक ज्ञाप दिनांक 23.07.2009 के अनुसार संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की स्थिति निम्नानुसार है :-
क्र. | परियोजना का नाम | रिक्त पदों की संख्या | कार्यालय का नाम एवं पता | |
आंगनवाड़ीकार्यकर्ता | आंगनवाड़ीसहायिका | |||
1. | कालापीपल | 04 | 05 | परियोजना कार्यालय श्रीमती प्रमिला टेमक का मकान कर्मचारी कॉलोनी, तहसील के पास कालापीपल। |
2. | पौलायकलॉ | 00 | 07 | परियोजना कार्यालय श्री शशिमोहन पालीवाल का मकान आष्टा रोड, पौलायकलॉ। |
3. | बेरछा | 02 | 05 | परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र रोड, बेरछा। |
4. | मो. बड़ोदिया | 04 | 09 | परियोजना कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर मो. बड़ोदिया। |
5. | शुजालपुर | 02 | 07 | परियोजना कार्यालय जनपद पंचायत परिसर, शुजालपुर |
6. | शाजापुर | 08 | 03 | परियोजना कार्यालय, कामकाजी महिला छात्रावास, शाजापुर |
योग | 20 | 36 |
आयु हेतु आवश्यक अर्हतायें :-
उक्त पदों पर शासन के उक्त निर्देशों के अनुसार ही नियुक्ति प्रक्रिया अपनायी जावेगी। उक्त पदों हेतु कलेण्डर वर्ष 1 जनवरी 2015 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदिका को जिस ग्राम/वार्ड में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद रिक्त हैं, वहां की स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता : कार्यकर्ता पद हेतु हायर सेकेण्डरी (10+2) की 12वीं बोर्ड अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आंगनवाड़ी सहायिका एवं उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना : उक्त आवेदन आमंत्रण की सूचना जिला शाजापुर में स्थित कार्यालय कलेक्टर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा जिला-शाजापुर/संबंधित तहसील कार्यालयों/जनपद पंचायत कार्यालयों/एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं/नगरीय निकाय कार्यालयों/संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है। संबंधित आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सत्यापित सहपत्रों के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 10 अगस्त 2015तक जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक सहपत्र आवेदन पत्र के संलग्न जमा करना अनिवार्य होगा, बाद में मान्य नहीं किये जावेंगे। विस्तृत जानकारी, मानदेय शर्तें, आवेदन पत्र, अन्य अर्हतायें संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यालयों में देखी जा सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा, जिला शाजापुर